Kathara (Bokaro) : बोकारो जिले के जारंगडीह स्थित केबी कॉलेज की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने गुरुवार को नशा मुक्त भारत अभियान चलाया. यह जागरूकता अभियान प्राचार्य लक्ष्मी नारायण व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार की अगुवाई में गोद लिए गांव बोरिया में चलाया गया. स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को नशा से दूर रहने के लिए जागरूक किया. डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि नशा व्यक्ति का जीवन ही बर्बाद कर देता है. नशा की लत वाला व्यक्ति अपने परिवार के साथ-साथ पूरे समाज पर बोझ बन जाता है.
स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को नशा के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही उन्हें नशा मुक्त समाज निर्माण की शपथ दिलाई. कहा कि खुद नशा से दूर रहें ओर दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. मौके पर मुखिया धनश्याम प्रसाद, स्वयंसेवक जागृति कुमारी, मो. दिलबर, सुमित कुमार सिंह, पीयूष कुमार मंडल, प्रज्ञा कुमारी, रिचा प्रजापति, तनीषा प्रवीण, ग्रामीण राहुल कुमार, अर्जुन राम, मुकेश राम, सुनील कुमार, घनश्याम प्रसाद आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : हेमंत का 16 साल का राजनीतिक करियर, छात्र नेता से रिकॉर्ड चार बार सीएम तक का सफर