Search

बोकारो : अधिकारियों को दिलाई गई बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शपथ

Bokaro : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निर्देश पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की 10वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. इसके तहत बुधवार को बोकारो जिला परिषद सभागार व बेरमो अनुमंडल कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला परिषद सभागार में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता व बेरमो अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ मुकेश मछुआ ने अधिकारियों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई. पूरे जिले में यह अभियान 8 मार्च तक चलेगा और समापन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर होगा. इसके तहत रैलियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह और संकल्प की गतिविधियां शामिल हैं. इसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है. अभियान में स्कूली छात्राएं, सफल महिलाएं व सामुदायिक समूहों को शामिल किया जाएगा. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार 24 जनवरी से 31 जनवरी तक जिले में शैक्षणिक कार्यक्रम एवं भ्रमण तथा डब्ल्यूएचएल 181 व सीएचएल 1098 का प्रचार एवं जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान महिलाओं व बच्चियों के बीच सेनेटरी पैड का वितरण भी किया जाएगा. साथ ही सभी स्कूल व कॉलेजों में सेनेटरी पैड मशीन लगाई जाएगी. वन विभाग व जिला प्रशासन की ओर से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम भी किया जाएगा. 3 फरवरी से 7 फरवरी तक खेल सप्ताह मनाया जाएगा. 10 फरवरी से 14 फरवरी तक स्कूलों में बालिकाओं के नामांकन के लिए अभियान चलाया जाएगा एवं सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 के अंतर्गत किशोरियों के लिए योजना पर जागरूकता अभियान और नामांकरण अभियान भी किया जाएगा. 17 से 21 फरवरी तक शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पचायतीराज व ग्रामीण विकास विभाग विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करेगा. 24 से 28 फरवरी तक कौशल विकास के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 3 मार्च से 8 मार्च तक महिला जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मौके पर जिला पंचायतीराज पदाधिकारी मो. शफीक आलम, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्वेता गुड़िया, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ अरविंद कुमार, उपाधीक्षक अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो डॉ एनपी सिंह, डीपीएम शेलेन्द्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-be-alert-speed-radar-gun-has-an-eye-on-you-if-you-drive-fast-you-will-be-fined/">बोकारो

: हो जाएं अलर्ट ! स्पीड रडार गन की है आप पर नजर, तेज वाहन चलाए तो कटेगा चालान
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp