Kathara : बेरमो प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की अहम बैठक हुई. बैठक में विकास योजनाओं पर चर्चा हुई. बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ मुकेश कुमार व सीओ संजीत सिंह मौजूद थे. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि प्रखंड प्रशासन व पंचायत समिति सदस्य मिलकर अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करें. ताकि बेरमो प्रखंड में विकास की गति ओर तेज हो सके. बैठक में सांसद प्रतिनिधि शक्ति महतो, विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, पंचायत समिति सदस्यों में अख्तर अंसारी, बैजू कुमार, शंभू सोनी, बेबी रजक, तालो देवी,रोमा देवी, अरुणा कुमारी, अमित कुमार, दीपक गोप उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : चैंपियंस">https://lagatar.in/champions-trophy-india-beat-australia-by-5-wickets-to-enter-final/">चैंपियंस
ट्रॉफीः ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा भारत फाइनल में
बोकारो : अधिकारी व पंसस मिलकर विकास को गति दें- प्रमुख

Leave a Comment