Kathara (Bokaro) : इस बार विधानसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर फुसरो नगर परिषद कार्यालय परिसर में शनिवार को मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ ने प्रखंड, अंचल व नगर परिषद कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों व आम लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई. लोगों से लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने और दूसरे को भी इसके लिए जागरूक करने की अपील की गई. एसडीओ ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है. हम सभी को अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए मताधिकार का प्रयोग कर सशक्त भारत के निर्माण में सहभागी बनना चाहिए. उन्होंने विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 नवंबर को लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेकर शत प्रतिशत मतदान में सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की.
यह भी पढ़ें : विकास के लिए लाल सूरज को वोट करें : इमरान प्रतापगढ़ी
Leave a Reply