Kathara (Bokaro) : सीसीएल कथारा क्षेत्र में राजभाषा माह का समापन शुक्रवार को हुआ. कथारा ऑफिसर्स कल्ब में आयोजित समापन समारोह में कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) संजय कुमार बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए. समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन व कॉर्पोरेट गीत से हुई. जीएम संजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि राजभाषा हिंदी संगठन को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण कड़ी है. यह न केवल कार्यालयी कार्यों को सरल बनाती है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान को सुदृढ़ बनाने का सारल माध्यम भी है. राजभाषा माह के दौरान कर्मचारियों व अधिकारियों को हिंदी के उपयोग और प्रचार-प्रसार के लिए प्रेरित किया गया. उन्होंने कर्मचारियों व अधिकारियों से दैनिक कार्यशैली में राजभाषा को अपनाने और इसे राष्ट्रीय दायित्व के रूप में देखने की अपील की.
समापन समारोह में राजभाषा माह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन राजभाषा के नोडल अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने किया. उन्होंने बताया कि इस वर्ष राजभाषा माह के तहत निबंध लेखन, हिंदी ज्ञान व टंकण समेत अन्य प्रतियोगिताएं कराई गईं, जिनमें 53 प्रतिभागियों ने भाग लिया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन मुख्य प्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) जयंत कुमार ने दिया. समापन समारोह में क्षेत्रीय सलाहकार समिति (एसीसी) के सदस्य पीके जायसवाल, शमसुल, कमोद प्रसाद, सचिन कुमार, विजय सिंह सिहत अन्य लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : भोजपुर : शादी समारोह में डांसरों से बदतमीजी, विरोध करने पर दुल्हन के भाई को मारी गोली
Leave a Reply