Bokaro : बोकारो की डीसी विजया जाधव ने बुधवार को समाहरणालय में जिला समन्वय समिति की बैठक की. बैठक में उन्होंने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिले में 152 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 118 के भवन का निर्माण पूर्ण हो चुका, जबकि 34 का निर्माण जारी है. डीसी ने 31 जनवरी तक बाकी बचे आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया. डीसी ने मनरेगा के तहत निर्माणाधीन अबुआ आवास में स्वीकृति के विरुद्ध मास्टर रोल जनरेट की संख्या कम होने पर नाराजगी जताई. उन्होंने संबंधित प्रखंडों के बीडीओ को आवास स्वीकृति के अनुरूप मास्टर रोल जेनरेट कर मानव दिवस सृजित करने को कहा. आवास के लाभुकों का राइट टू वर्क का अधिकार पूरा नहीं होने पर संबंधित पंचायत सचिव, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी व बीडीओ पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया.
वहीं, समाज कल्याण के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा क्रम में सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में लक्ष्य अनुरूप प्रदर्शन को लेकर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ. सुमन गुप्ता से जानकारी ली. उन्होंने डीईओ जगरनाथ लोहरा को 6371 आवेदनों के अंतर का मामला बैठक कर हल करने को कहा. विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को विभाग द्वारा निर्धारित मेन्यू के अनुसार करने का निर्देश दिया. इससे पूर्व डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद व डीआरडीए निदेशक मेनका ने आवास से संबंधित योजानाओं की क्रमवार जानकारी दी. बैठक में अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, एसडीओ चास प्रांजल ढांडा, एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : मुखिया पति व वार्ड सदस्य को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी