सरकार आर्थिक संकट में, कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं! RBI से 1 हजार करोड़ उधार चाहिए
7 सितंबर यानी आज रात बजे से शुरू होगा हरि कीर्तन
समिति के अध्यक्ष अवधेश नारायण यादव ने बताया कि दूंदीबाग बाजार में 7 सितंबर से 48 घंटे का 34वां हरि नाम हरि कीर्तन शुरू होगा. कार्यक्रम का उद्घाटन धनबाद के सांसद पीएन सिंह और बोकारो के विधायक बिरंचि नारायण संयुक्त रूप से करेंगे. समिति के अध्यक्ष अवधेश नारायण यादव ने बताया कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. सुरक्षा को देखते हुए कार्यक्रम में भारी संख्या में वांलटियर मौजूद होंगे. समिति ने प्रशासनिक अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दे दी है. इसे भी पढ़ें : इंग्लिश">https://lagatar.in/cpi-maoists-naxalites-are-learning-to-speak-english-in-jharkhand/">इंग्लिशबोलना सीख रहे हैं झारखंड में भाकपा माओवादी के नक्सली [wpse_comments_template]

Leave a Comment