Search

बोकारो : सावन की दूसरी सोमवारी में शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, किया जलाभिषेक

Bokaro : आज सावन की दूसरी सोमवारी है. इसको लेकर चास के चेकपोस्ट स्थित शिव मंदिर समेत जिले भर के शिवालयों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. मंदिरों में भोलेनाथ के भक्त जलाभिषेक और पूजा अर्चना करने आ रहे हैं. सुबह से ही सभी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. बोकारो के सभी मंदिरों में ओम नमः शिवाय, जल भोलेनाथ और बम-बम भोले के जयकारे से गुंज उठा है. (पढ़ें, राष्ट्रपति">https://lagatar.in/president-draupadi-murmu-addressed-the-country-said-the-power-of-democracy-brought-me-here/">राष्ट्रपति

द्रौपदी मुर्मू ने देश को किया संबोधित, कहा- लोकतंत्र की शक्ति ने मुझे यहां पहुंचाया)

पिछले दो सालों की तुलना में इस बार मंदिरों में ज्यादा भीड़

मंदिर के पुजारी ने कहा कि कोरोना की रफ्तार कम जरूर हुई है लेकिन अभी खत्म नहीं हुई है. इसलिए मंदिरों में भक्त कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए ही पूजा और जलाभिषेक कर रहे हैं. पंडित विनय कुमार ने बताया कि पिछले दो सालों की तुलना में इस बार ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. मंदिर कमेटी की तरफ से बेहतर प्रबंध किये गये हैं. इसे भी पढ़ें : द्रौपदी">https://lagatar.in/draupadi-murmu-takes-oath-as-the-president-becomes-the-15th-president-of-the-country/">द्रौपदी

मुर्मू ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली,देश की 15 वीं राष्ट्रपति बनीं

कोरोना काल में धार्मिक स्थलों में गाइडलाइन का पालन करना था अनिवार्य

भक्तों ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण सभी धार्मिक स्थलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य था. श्रद्धालुओं को मंदिरों में सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य था. साथ ही मंदिरों में प्रवेश के लिए लोगों की संख्या निर्धारित की गयी थी. इसे भी पढ़ें : गिरावट">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-fall-sensex-slipped-198-points-reliances-shares-fell-3-03-percent/">गिरावट

के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 198 अंक फिसला, रिलायंस के शेयर 3.03 फीसदी लुढ़के [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp