Search

बोकारो : सिटी पार्क तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

Bokaro : बोकारो शहर के सिटी पार्क स्थित तालाब में शनिवार को डूबकर एक व्यक्ति की हुई मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. डूबे व्यक्ति को तालाब से निकलवाकर बोकारो सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव की पहचान सेक्टर 3 टाइप क्वार्टर नंबर 634 में रहने वाले अजय कुमार गांधी के रूप में हुई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के भाई ने शव की पहचान की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उक्त व्यक्ति तालाब में कैसे पहुंचा, उसकी हत्या हुई, या आत्महत्या है, या फिर डूबने से मौत हुई है इन सारे बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें रांची">https://lagatar.in/ranchi-students-should-develop-the-habit-of-improving-and-writing-financial-reporting-muralidhar/">रांची

: वित्तीय रिपोर्टिंग निखारने व लिखने की आदत डालें छात्र- मुरलीधर

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp