Kasmar (Bokaro) : भाजपा नेता सह बोकारो जिले के पूर्व बीस सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक की अनुशंसा पर ओएनजीसी ने अपने सीएसआर फंड से छह दिव्यांगों को चार पहिया स्कूटी दी है. कसमार प्रखंड के दांतू में शनिवार को आयोजित समारोह में कसमार, पेटरवार व जरीडीह प्रखंड के 6 दिव्यांगों के बीच चार पहिया स्कूटी का वितरण किया गया. भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उक्त दिव्यांगों ने अपनी समस्या से अवगत कराते हुए स्कूटी उपलब्ध कराने की मांग की थी, ताकि उन्हें आवागमन में सहूलियत हो. उन्होंने इस समस्या से केंद्र सरकार के पेट्रोलियम मंत्री को अवगत कराया. इसके बाद ओएनजीसी के अधिकारियों ने उक्त दिव्यांगों को स्कूटी वितरण की सहमति जताई. स्कूटी पाकर लाभुक जरीडीह प्रखंड के भस्की निवासी फागुन मरांडी, अरालडीह के करमा महतो, गांगजोरी के झुनु सिंह, कसमार प्रखंड के चट्टी निवासी भोला नाथ पाल, दांतू निवासी अजय कुमार व पेटरवार प्रखंड के चांदो निवासी चंदन कुमार काफी खुशी हैं.
लक्ष्मण नायक ने कहा कि जिन दिव्यांगों को योजना का लाभ नहीं मिल पाया है, उन्हें भी जल्द ही स्कूटी दी जाएगी. मौके पर डॉ विष्णु प्रकाश, पंसस नागेंद्र नायक, देवेंद्र गुप्ता, मायापुर मुखिया नंदकिशोर मरांडी, चांदो मुखिया राजेंद्र नायक, भस्की मुखिया मंटू राम मरांडी, राजेश पांडेय, नारायण साव, प्रताप सिंह, अजय कुमार, ननकू यादव, राहुल सिंह, ज्योति प्रसाद नायक, बबलू दसौंधी, रमेश दसौंधी, ओमकार नायक समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : बाबूलाल फिर हेमंत पर हमलावर हुए, कहा, परीक्षा नयी, लेकिन सीट बेचने की स्क्रिप्ट वही
Leave a Reply