डीसी ने की ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा
Bokaro : बोकारो की डीसी विजया जाधव ने शनिवार को जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय सभागार में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने अबुआ आवास, बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर आवास, मनरेगा, पीएम जनमन, डोभा, कुआं, खेल मैदान निर्माण सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. अबुआ आवास योजना में खराब प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों चास, चंदनकियारी, जरीडीह एवं नावाडीह की पांच पंचायतों को चिह्नित करते हुए संबंधित पंचायत सचिव का वेतन रोकने का निर्देश दिया. उन्होंने अबुआ आवास योजना के लक्ष्य, स्वीकृत व अंतर की जानकारी ली. साथ ही लाभुकों के किस्त भुगतान, लंबित भुगतान की जानकारी लेते हुए लंबित किस्त स भुगतान अविलंब करने को कहा. साथ ही संबंधित प्रखंडों में आवास योजना के प्रखंड समन्वयकों से कार्य में लापरवाही को लेकर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया.
डीसी ने अंबेडकर आवास योजना की समीक्ष के दौरान वित्तीय वर्ष 2016–24 के बीच अपूर्ण आवासों को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया. सभी बीडीओ को मनरेगा में लक्ष्य अनुरूप मानव दिवस का सृजन करने का निर्देश दिया. कहा कि रणनीति बनाकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें. डीसी व डीडीसी ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के असफल भुगतान वाली लाभुकों की संख्या व त्रुटि निराकरण को लेकर प्रखंडवार आंकड़ों की प्रगति की समीक्षा की. लंबित करीब 13708 आवेदनों में अविलंब सुधार करने को कहा. बैठक में डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. सफीक आलम, सहायक उप निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्वेता गुड़िया, सभी बीडीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : योजनाओं से प्रभावित होने वाली जनता से सीधा संवाद करेंः झामुमो
Leave a Reply