Bokaro : जिले के चास स्थित रामरुद्र प्लस टू विद्यालय में शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच फैल रही भ्रांतियों पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा में शिक्षकों ने अभिभावकों एवं बच्चों के बीच सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में पठन-पाठन के सवाल पर फैलाए जाने वाले अफवाहों को खारिज कर दिया. शिक्षकों ने सरकारी स्कूलों से मुंह मोड़ने वाले छात्रों एवं अभिभावकों से कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले कई छात्र उंची मुकाम हासिल कर चुके हैं. जो अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में नामांकन नहीं करवाते उन्हें लगता है कि सरकारी स्कूल नकारा है. सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती. सरकारी स्कूलों के बारे में इस तरह की धारणा गलत है. सरकारी स्कूलों में शिक्षक छात्रों को पढ़ाने में कड़ी मिहनत करते हैं. कई प्रतियोगी परीक्षाओं में सरकारी स्कूल के छात्रों ने परचम लहराया है. परिचर्चा में अभिभावकों ने भी अपने विचार रखे. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-government-officials-arrived-late-in-the-program-at-your-door/">बोकारो
: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विलंब से पहुंचे अधिकारी [wpse_comments_template]
बोकारो : शिक्षक व अभिभावक के बीच फैल रही भ्रांतियों पर परिचर्चा का आयोजन

Leave a Comment