Bokaro: वर्ल्ड टीबी डे के मौके पर लोगों को इस बीमारी को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसे लेकर गुरुवार को बोकारो सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यशाला और जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया. इस मौके पर सिविल सर्जन कार्यालय से जागरुकता रैली निकाली गई. इस रैली के द्वारा विभिन्न चौक चौराहों पर लोगों को जागरूक किया गया. इसे भी पढ़ें- पंजाब">https://lagatar.in/punjab-chief-minister-mann-met-pm-modi-demanded-a-special-package-of-one-lakh-crores-said-punjab-has-a-loan-of-3-lakh-crores/">पंजाब
के मुख्यमंत्री मान पीएम मोदी से मिले, एक लाख करोड़ का स्पेशल पैकेज मांगा, कहा, पंजाब पर 3 लाख करोड़ का कर्ज सिविल सर्जन कार्यालय में इस बीमारी को भारत से खत्म करने के उद्देश्य के बारे में सभी को जानकारी दी गई. सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि यह बीमारी लाइलाज नहीं है. लंबी दवाई खाने के बाद इसे पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है. इसके लिए जागरुकता जरूरी है. बिना जागरुकता के इस बीमारी को खत्म नहीं किया जा सकता है. आज के समय में मरीजों को पौष्टिक आहार के लिए भी राशि उपलब्ध करायी जा रही है. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhis-attack-pm-modi-did-nothing-for-kovid-victims-industries-and-poor-tweeted-pm-does-not-care/">राहुल
गांधी का हल्ला बोल, पीएम मोदी ने कोविड पीड़ितों, उद्योगों और गरीबों के लिए कुछ नहीं किया, ट्वीट किया, पीएम डज नॉट केयर… [wpse_comments_template]
बोकारो: वर्ल्ड टीबी डे पर कार्यशाला और जागरुकता अभियान का आयोजन

Leave a Comment