Search

बोकारो : पुलिस केंद्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन, एसपी चंदन कुमार झा ने लगाये पौधे

Bokaro : पुलिस केंद्र बोकारो में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष अनिमेष कुमार चौधरी ने अपने बेटे के याद में  इस कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में शामिल पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, अनिमेष कुमार चौधरी और अन्य लोगों ने फलदार वृक्ष लगाकर कार्यक्रम को सफल बनाया. (पढ़ें, रांची">https://lagatar.in/ranchi-police-ready-for-any-situation-mock-drill-done-for-muharram/">रांची

पुलिस किसी भी परिस्थिती के लिए तैयार, मुहर्रम के लेकर किया मॉक ड्रिल

वृक्ष लगाने के साथ-साथ उसकी देखभाल भी जरूरी

चंदन कुमार झा ने कहा कि अनिमेष कुमार चौधरी अपने बेटे के याद में कई वर्षो से वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान चंदन झा ने कहा कि वातावरण को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है. इसलिए वृक्ष लगाने के साथ-साथ उसकी देखभाल करना जरूरी है. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-congress-mla-cash-case-bengal-cid-asks-guwahatis-ashok-dhanuka-to-appear/">झारखंड

कांग्रेस विधायक कैश कांड: बंगाल CID ने गुवाहाटी के अशोक धानुका को पेश होने को कहा

झारखंड की खो रही पहचान को वापस दिलाने का लक्ष्य

अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष अनिमेष कुमार चौधरी ने बताया कि वो अपने बेटे आशीष चौधरी की याद में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन करते हैं. 2018 से हर साल वो पौधे लगाते हैं. चौधरी ने कहा कि झारखंड की पहचान भी जल, जंगल और जमीन से है. वो झारखंड की खो रही पहचान को वापस दिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसे भी पढ़ें : Akasa">https://lagatar.in/akasa-air-took-the-first-flight-from-mumbai-to-ahmedabadjyotiraditya-scindia-showed-the-green-signal/">Akasa

Air ने मुंबई से अहमदाबाद के लिए भरी पहली उड़ान, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने दिखायी हरी झंडी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp