Search

बोकारो : उन्मुखी कार्यशाला का हुआ उद्घाटन, डीडीसी ने दिये कई निर्देश

Bokaro : डीपीआरसी सभागार में शुक्रवार को गठित ब्लॉक पंचायत परफारमेंस एसेसमेंट कमेटी (बीपीपीएसी) के नोडल पदाधिकारियों/ जिला स्तरीय पदाधिकारी/ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) की एक दिवसीय उन्मूखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री जी ने की. मौके पर अपने संबोधन में उप विकास आयुक्त ने कहा कि कार्यशाला में बताई गई हर छोटी-बड़ी बातों का सभी नोडल पदाधिकारी अनुपालन करें. उन्होंने नोडल पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेवारी व दायित्व के संबंध में भी क्रमवार जानकारी दी. उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु पंचायतवार निर्धारित पैरामीटर के अनुसार पंचायतवार डाटा की प्रविष्टि शुद्धता के साथ दिनांक 15 सितंबर तक पूरा करें. साथ ही किसी भी स्तर पर कठिनाई होने पर तुरंत विभागीय नोडल पदाधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर समस्या का निराकरण करते हुए कार्य को ससमय पूरा करेंगे. कार्यशाला में राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार की मार्गदर्शिका के अनुरूप प्रशिक्षकों ने नोडल पदाधिकारी द्वारा पोर्टल पर वांछित सूचनाएं कैसे दर्ज करनी है उसे क्रमवार विस्तार से बताया गया. इसे भी पढ़ें–पटमदा:">https://lagatar.in/patmada-under-the-prime-ministers-safe-motherhood-scheme-pregnant-women-were-examined-in-chc-macha/">पटमदा:

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत सीएचसी माचा में गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

सभी प्रखंडों में नोडल पदाधिकारी बनाया गया है

उल्लेखनीय हो कि पंचायती राज विभाग द्वारा ब्लॉक पंचायत परफारमेंस एसेसमेंट कमेटी (बीपीपीएसी) का गठन किया गया है. इसके लिए सभी प्रखंडों में नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. नोडल पदाधिकारी ग्राम पंचायतों के लिए मेंटर का काम करेंगे. इसके अतिरिक्त RNPA अन्तर्गत पुरस्कार पाने वाले पंचायतों के पुरे चयन प्रक्रिया का देखरेख, पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण करेंगे. साथ ही शत-प्रतिशत ग्राम पंचायतों से अपने विषय से संबंधित आंकड़ों/सूचनाओं की प्रविष्टि भारत सरकार द्वारा निर्धारित आवेदन में प्रखण्ड एवं पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों/कर्मियों के माध्यम से सुनिश्चित करायेंगे. ब्लॉक पंचायत परफारमेंस एसेसमेंट कमेटी (बीपीपीएसी) प्रत्येक विषय के लिए अलग-अलग प्रतिवेदन तैयार करेगी एवं तद्नुसार बैठक की कार्यवाही तैयार कर गठित डिस्ट्रिक्ट पंचायत परफारमेंस एसेसमेंट कमेटी (बीपीपीएसी) को भेजेगी. राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के लिए बनाये गये पोर्टल में वांछित सूचनाएं संबंधित विभागों के प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों/कर्मियों के सहयोग से सभी ग्राम पंचायतों को अपलोड करना है. इसे भी पढ़ें–बिहार">https://lagatar.in/bihar-date-changed-again-now-bpscs-67th-preliminary-exam-will-be-held-on-30-september/">बिहार

: फिर बदला डेट, अब 30 सितंबर को होगी BPSC की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp