Search

बोकारो : सदर अस्पताल के आउटसोर्सिंग कर्मियों ने मुख्य गेट पर किया प्रदर्शन, हड़ताल में जाने की दी चेतावनी

Bokaro : सदर अस्पताल के आउटसोर्सिंग कर्मियों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे दी है. कर्मी सोमवार यानी 4 अक्टूबर से हड़ताल पर जाने की बात कर रहे है. यह हड़ताल अपने विभिन्न मांगों को लेकर करेंगे. जिसमें वेतन के समय पर देने की मांग करेंगे.जिसे लेकर रविवार को आउटसोर्सिंग कर्मियों ने सदर अस्पताल के मुख्य गेट के समझ प्रदर्शन किया और मांग पूरी नहीं होने पर सोमवार को हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. इसे भी पढ़ें - छोटानागरा">https://lagatar.in/truck-hits-hill-in-chhotanagara-driver-critical/">छोटानागरा

में अनियंत्रित होकर ट्रक पहाड़ी से टकराया, चालक गंभीर

तीन साल से वो सभी सदर अस्पताल में काम कर रहे है

आउटसोर्सिंग कर्मियों ने बताया कि पिछले तीन साल से वो सदर अस्पताल में सेवा दे रहे है. लेकिन अभी तक उन्हे सही समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है. जिसे लेकर वो कई बार हड़ताल पर भी गये थे. लेकिन सिर्फ आश्वसान के बाद उन्हे फिर से काम पर लगा दिया गया. लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं की गई. जिसे लेकर एक बार फिर आउटसोर्सिंग कर्मियों हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे है. कर्मियों ने मांग की है कि उनका वेतन समय पर उन्हे दिया जाना चाहिए. साथ ही पीएफ और एसआई की मांग कर कर रहे है. कर्मियों का कहना है कि जब वो अपने मांगों को लेकर आउटसोर्सिंग कंपनी के पास जाते है, तो उन्हें काम से निकाल दिये जाने की धमकी दी जाती है. इसे भी पढ़ें -दुमका">https://lagatar.in/approval-for-enrollment-in-dumka-phoolo-jhano-medical-college-100-mbbs-students-will-be-admitted/">दुमका

के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में नामांकन की मिली मंजूरी, MBBS के 100 छात्रों का होगा एडमिशन [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp