Search

बोकारो : पंचायत चुनाव  प्रत्याशियों को सिंबल अलॉट किये गये

Bokaro :  बोकारो जिले में प्रथम चरण में होने वाले प्रिय स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार को  प्रत्याशियों को सिंबल अलॉट कर दिया गया. चास नगर निगम कार्यालय सभागार में निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने सभी की उपस्थिति में प्रत्याशियों को सिंबल एलॉट करने की जानकारी देते हुए उन्हें पत्र भी निर्गत कर दिये गये. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/ranchi-dhani-kitchen-is-special-for-veg-lovers-a-new-restaurant-opened-near-gaadikhana-in-harmu-road/">रांची

:   वेज के शौकीनों के लिए खास है धानी किचन,हरमू रोड में गाड़ीखाना के पास खुला नया रेस्टॉरेंट बोकारो जिले के पेटरवार और गोमिया प्रखंड में प्रथम चरण में मतदान होना है. जिसमें गोमिया निर्वाचन क्षेत्र में 5 सीट के लिए 32 उम्मीदवारों को वही पेटरवार प्रखंड में 3 सीट के लिए 15 उम्मीदवारों को सिंबल अलॉट किया गया है. सिंबल एलॉट राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर किया गया.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp