Search

बोकारो : पंचायत समिति की बैठक रही हंगामेदार, BDO पर फाइल गायब करने का आरोप

Kasmar (Bokaro) : कसमार प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक काफी हंगामेदार रही. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी व पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ नम्रता जोशी पर 15वीं वित्त योजना की फाइल गायब करने का आरोप लगाया. इसको लेकर बैठक में काफी हंगामा हुआ. बीडीओ ने कहा कि फाइल पंचायत समिति सदस्यों के पास ही है. जब प्रमुख व सदस्यों ने पूछा कि वह यह बात किस आधार पर कह रही हैं, तो बीडीओ ने ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर का हवाला दिया. लेकिन बीसी ने इस बात से इनकार कर दिया और कहा कि उन्होंने इस तरह की कोई बात बीडीओ के समक्ष कभी नहीं कही है. इसके बाद बीडीओ बैठक छोड़कर चली गईं. प्रमुख व सदस्यों ने बीडीओ के इस रवैये पर आपत्ति जताई. प्रमुख ने कहा कि इस मामले को लेकर पह बुधवार को बोकारो डीसी से मिलेंगी और पूरी स्थिति से अवगत कराएंगी. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ नम्रता जोशी ने कहा कि फाइल गायब करने का उनपर लगा आरोप पूरी तरह निराधार है. बैठक में उपप्रमुख संजू देवी, पंसस मौ भट्टाचार्य, जगेश्वर हेंब्रम, विनोद महतो, वर्षा देवी, पूनम मरांडी, मंजू देवी, हेमंती देवी, नागेंद्र कुमार, दिलीप कुमार महतो, इंद्रजीत पांडेय आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : गोड्डा:">https://lagatar.in/godda-house-of-three-laborers-burnt-to-ashes-due-to-fire/">गोड्डा:

आग लगने से 3 मजदूरों के घर जलकर राख
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp