Bokaro: चास प्रखंड के खामारबेंदी इजरी नदी किनारे परशुराम समाज बाइसी की ओर से मंगलवार को भगवान परशुराम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन सह सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन किया गया. यह सामूहिक उपनयन कार्यक्रम बनारस से आये दंडी स्वामी अनन्तानन्द सरस्वती की देखरेख में की गयी. इस सामूहिक उपनयन समारोह में 201 युवकों का उपनयन कराया गया. इस सामूहिक उपनयन का आयोजन स्थानीय गांव के भूमिहार, ब्राह्मण युवाओं का उपनयन संस्कार कराने के उद्देश्य से किया गया है. इसे भी पढ़ें-बेरमो">https://lagatar.in/eid-celebrated-with-gaiety-in-bermo-prayers-were-offered-collectively-in-mosques/">बेरमो
में हर्षोल्लास मनायी गयी ईद, सामूहिक रुप से मस्जिदों में नमाज अदा की गयी इस सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम में शिरकत करने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी पहुंचे, जहां उन्होंने उपनयन में शामिल जनेऊ लेने वालों को उपहार स्वरूप न्योता देने का काम किया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि सामूहिक उपनयन कार्यक्रम एक अच्छा प्रयास है और यह समाज के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि संस्कार देना भी बहुत जरूरी है. बहुत सारे लोग उपनयन संस्कार कराने में असमर्थ हो जाते हैं. ऐसे में यह एक अच्छा प्रयास परशुराम समाज के द्वारा किया गया है. जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम होगी. [wpse_comments_template]
बोकारो : परशुराम समाज ने कराया 201 युवकों का सामूहिक उपनयन संस्कार

Leave a Comment