: बच्चों की लड़ाई में पटना सिटी में डबल मर्डर, दो बच्चे भी घायल
लाईट भी जलना बंद
पार्क में आकर्षक लाईटें सहित कलाकृति कार्य भी किया गया था. कलाकृतियां भी गायब है. इससे स्थानीय लोगों में निगम की कार्यशैली को लेकर आक्रोश है. योजना से निगम के सिनियर सिटीजन सहित आमजनों में खुशी का माहौल था. स्थानीय बुजुर्ग रामाशंकर सिंह ने बताया कि देखरेख के अभाव से पार्क से फुल, पौधे गायब हो गये. शहर की सुंदरता के साथ पर्यावरण संरक्षण पर भी ऐसे योजनाओं पर असर पडता है, लेकिन योजनाएं निगम प्रशासन की सुस्ती और कमीशनखोरी से प्रभावित हो रही है. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-success-comes-from-hard-work-dont-nurture-ego-after-that-narsaria/">धनबाद: कठिन परिश्रम से मिलती है सफलता, इसके बाद अहंकार न पालें- नरसरिया
प्राक्कलन से विपरीत हुआ काम
ग्रिन पेच निर्माण में भारी अनियमितता बरती गयी है, जैसे-तैसे कार्यो को पूरा कर दिया गया है. योजना के तहत कार्य होता तो क्षेत्र में हरियाली के साथ ही क्षेत्र का रौनक भी बढ़ता, लेकिन यहां योजना में स्थानीय लोग लूट होने का आरोप लगा रहे है. ग्रिलिंग से लेकर नर्सरी तक के कार्यो में लोग सवाल उठा रहे है. इस बाबत स्थानीय संजय सिंह ने कहा कि योजना में भारी लूट हुई है. इसे भी पढ़ें-रिम्स">https://lagatar.in/rims-pg-doctor-cheated-online-97-thousand-rupees-blown-from-the-account-in-the-name-of-nyka-fashion/">रिम्सके पीजी डॉक्टर से ऑनलाइन ठगी, नायका फैशन के नाम पर खाते से उड़ाया 97 हजार रुपये [wpse_comments_template]

Leave a Comment