Search

बोकारो : चास में 25 लाख रुपए से बने पार्क बेकार, सैकड़ों पौधे गायब

Bokaro : चास नगर निगम क्षेत्रांतर्गत प्रखंड कार्यालय के समीप लगभग 25 लाख की लागत से बना ग्रिन पेच बनने के साथ अस्तित्व खो दिया. निगम ने जिस उद्देश्यों के पूर्ति के लिए इसका निर्माण कराया वह सपना ही बनकर रह गया. यह पार्क भ्रष्टाचारियों की भेंट चढ़ गया. क्षेत्र में हरियाली सहित बुजुर्गो के टहलने, बैठने को लेकर आधुनिक सुविधा से लैश पार्क निर्माण की आधारशिला रखी गई थी. विभिन्न फुल, औषधि, सजावट सहित प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन देने वाले किमती पौधे यहां लगाए गए थे. लेकिन महज दो महीने में ही प्रखंड कार्यालय के समीप बना पार्क लापरवाही की भेंट चढ़ गया. पार्क से सैकड़ों पौधे गायब हो गए. जबकि पार्क में लगे पौधों के पेड बनने तक देखरेख का कार्य संवेदक को करना था, लेकिन पार्क निर्माण का भुगतान मिलने के बाद संवेदक देखरेख के कार्य को भुल गए. निगम के अधिकारियों ने भी इसकी सुधि नहीं ली. इस बाबत अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने कहा कि इस ओर निरीक्षण करते हुए कार्रवाई करेंगे. लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसे भी पढ़ें-बिहार">https://lagatar.in/bihar-double-murder-in-patna-city-in-childrens-fight-two-children-also-injured/">बिहार

: बच्चों की लड़ाई में पटना सिटी में डबल मर्डर, दो बच्चे भी घायल

लाईट भी जलना बंद 

पार्क में आकर्षक लाईटें सहित कलाकृति कार्य भी किया गया था.  कलाकृतियां भी गायब है. इससे स्थानीय लोगों में निगम की कार्यशैली को लेकर आक्रोश है. योजना से निगम के सिनियर सिटीजन सहित आमजनों में खुशी का माहौल था. स्थानीय बुजुर्ग रामाशंकर सिंह ने बताया कि देखरेख के अभाव से पार्क से फुल, पौधे गायब हो गये. शहर की सुंदरता के साथ पर्यावरण संरक्षण पर भी ऐसे योजनाओं पर असर पडता है, लेकिन योजनाएं निगम प्रशासन की सुस्ती और कमीशनखोरी से प्रभावित हो रही है. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-success-comes-from-hard-work-dont-nurture-ego-after-that-narsaria/">धनबाद

: कठिन परिश्रम से मिलती है सफलता, इसके बाद अहंकार न पालें- नरसरिया

प्राक्कलन से विपरीत हुआ काम

ग्रिन पेच निर्माण में भारी अनियमितता बरती गयी है, जैसे-तैसे कार्यो को पूरा कर दिया गया है. योजना के तहत कार्य होता तो क्षेत्र में हरियाली के साथ ही क्षेत्र का रौनक भी बढ़ता, लेकिन यहां योजना में स्थानीय लोग लूट होने का आरोप लगा रहे है. ग्रिलिंग से लेकर नर्सरी तक के कार्यो में लोग सवाल उठा रहे है. इस बाबत स्थानीय संजय सिंह ने कहा कि योजना में भारी लूट हुई है. इसे भी पढ़ें-रिम्स">https://lagatar.in/rims-pg-doctor-cheated-online-97-thousand-rupees-blown-from-the-account-in-the-name-of-nyka-fashion/">रिम्स

के पीजी डॉक्टर से ऑनलाइन ठगी, नायका फैशन के नाम पर खाते से उड़ाया 97 हजार रुपये [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp