Search

बोकारो : लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें, मतदान जरूर करें- डीडीसी

मतदाता जागरूकता रैली में अफसर व आम लोग हुए शामिल 

Bokaro : लोकसभा चुनाव में बोकारो जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग की ओर से मंगलवार को मतदाता जागरूकता रेली निकाली गई. रैली में जिले के प्रशानिक पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी व काफी संख्या में शहर के लोग शामिल हुए. डीडीसी संदीप कुमार ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व सामने है. जिले में 25 मई को मतदान होना है. उन्होंने लोगों से इस महापर्व में भाग लेकर मतदान करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की. उन्होंने एक-एक वोट का महत्व समझाया. कहा कि पिछले चुनावों में शहरी उदासीनता के कारण जिले का मतदान प्रतिशत संतोषजनक नहीं रहा. इस बार इस कमी को दूर करना होगा. उन्होंने मौके पर मौजूद सभी लोगों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई. चास एसडीओ ओमप्रकाश गुप्ता व स्वीप के नोडल पदाधिकारी प्रभाष दत्ता ने कहा कि मताधिकार संविधान से मिला वह अधिकार है, जिससे लोकतंत्र मजबूत होता है. मौके पर सामग्री कोषांग की वरीय नोडल पदाधिकारी मेनका, सिविल सर्जन डॉ. दिनेश कुमार, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश तिर्की, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. मनोज मणि, डीईओ जगरनाथ लोहरा आदि उपस्थित थे. उधर, जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी मतदाता जागरूकता को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गये. स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकालकर मतदान करने का संदेश दिया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-zonal-senior-chief-engineer-inspected-gomo-and-parasnath-railway-stations//">धनबाद

: जोनल सीनियर चीफ इंजीनियर ने गोमो व पारसनाथ रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp