Bokaro: बोकारो शहर के नयामोड़ स्थित वेलमार्क हॉस्पिटल में मरीज के परिजनों ने काफी हंगामा किया. यह हंगामा परिजनों ने एक्सपायरी डेट की दवा देने को लेकर किया. दरअसल अस्पताल में इलाज के लिए आये मरीज को अस्पताल प्रबंधन ने एक्सपायरी डेट की दवा दी थी. जब मरीज घर आया तो एक्सपायरी डेट देख कर हैरत में पड़ गया. उसने अस्पताल पहुंचकर इसकी शिकायत की. इससे बवाल खड़ा हो गया. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=15VY4PhnyDY
इसे भी पढ़ें- लोकसभा">https://lagatar.in/in-lok-sabha-s-jaishankar-said-on-bucha-massacre-solution-cannot-be-found-by-shedding-blood-killing-innocent-people/">लोकसभा
में एस जयशंकर ने बूचा नरसंहार पर कहा, खून बहाकर, मासूमों को मारकर समाधान नहीं निकल सकता बता दें कि जय किशोर नामक मरीज इलाज कराने अस्पताल पहुंचा था. जहां डॉ आरएन प्रधान ने उसका इलाज कर उसे दवाई लिखी. जब मरीज दवा लेने गया तो उसे एक्सपायर्ड दवा दे दी. अस्पताल के निदेशक सुरेश प्रसाद ने बताया कि स्टाफ से गलती हुई है. जबकि मरीजों का कहना है कि अस्पताल में पुरानी दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. ताकि उनकी फंसी हुई पूंजी निकल सके. अस्पताल प्रबंधन ने इस आरोप को खारिज कर दिया है. इसे भी पढ़ें- कांग्रेस">https://lagatar.in/in-the-congress-parliamentary-party-meeting-sonia-gandhi-said-modi-government-is-destroying-the-socio-communal-harmony-of-the-country/">कांग्रेस
संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा, देश का सामाजिक-सांप्रदायिक सौहार्द्र खत्म कर रही है मोदी सरकार [wpse_comments_template]
बोकारो: एक्सपायरी दवा को लेकर मरीज ने अस्पताल में किया हंगामा

Leave a Comment