Search

बोकारोः मरीजों को करनी होगी जेब ढीली, BGH ने बढ़ाया चिकित्सा शुल्क

Bokaro:  बोकारो जेनरल अस्पताल यानी (BGH) ने चिकित्सीय शुल्क में वृद्धि कर दी है. अस्पताल ने इनडोर और आउटडोर की सभी सेवाओं के शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है. इसके बाद बाहरी मरीजों को ऑपरेशन के लिए अधिक फीस देनी होगी. पहले सामान्य ऑपरेशन 15 हजार रुपये में होता था. अब इसका शुल्क बढ़कर 16 हजार 500 रुपये तक दिया गया है.

1 जनवरी से प्रभावी हुईं नई दरें

सेल (SAIL) प्रबंधन ने बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) में इलाज की दर में एक जनवरी से दस फीसदी की वृद्धि कर दी है. अब यहां गैर हकदार मरीजों को ज्यादा रकम देनी होगी. बीजीएच में प्रतिवर्ष करीब 25 हजार गैर हकदार मरीज भर्ती होते हैं, जबकि ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 5 से 6 सौ बाहरी मरीज चिकित्सक से दिखाने आते हैं. वहीं भर्ती के दौरान जमा राशि एवं मरीज को दिए जाने वाले औषधि शुल्क में कोई वृद्धि नहीं हुई है. सामान्य मामले में भर्ती होने वाले मरीज को 10,600 रुपये व सर्जरी के लिए भर्ती होने वाले मरीज को पूर्व की तरह 14.700 हजार रुपये देने होंगे. बता दें कि बीजीएच में वर्तमान व पूर्व सेलकर्मी की इलाज की जाती हैं. इसे भी पढ़ें-बर्ड">https://lagatar.in/take-precautions-regarding-bird-flu-pay-special-attention-to-cleanliness/16964/">बर्ड

फ्लू को लेकर बरतें सावधानियां, साफ-सफाई पर दें खास ध्यान

जानिए कहां बढ़ी राशि

पूर्व की दर                      नई दर (रुपये)  ओपीडी 300                         330 जनरल वार्ड-  400                 440 IBU वार्ड-       2500             2750 ICU वार्ड  2500                    2750 CCU वार्ड 2500                   2750 SCBU वार्ड 1000                  1100 नर्सरी 500                             550 (वार्ड का बेड चार्ज है. इसके अलावा इलाज का शुल्क अलग से देय होगा) जांच शुल्क  पूर्व की दर -                      नई दर (रुपये में) ईसीजी- 200                              220 अल्ट्रासाउंड- 1200                    1320 अल्ट्रासाउंट डिलीवरी- 1000        1100 एक्स रे- 350                               385 सिटी स्कैन- 2000                       2200 टीएमटी- 2000                           2200  इको- 1500                              1650 एमआरआइ- 5000                      5,500 (इसके अलावे अन्य सभी प्रकार की ब्लड जांच आदि के शुल्क में भी दस फीसदी की बढ़ोतरी की गई है)

ऑपरेशन शुल्क भी बढ़े

बीजीएच में इनडोर व आउटडोर की सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी के साथ गैर हकदार मरीजों को ऑपरेशन के लिए अधिक रकम देनी होगी. सामान्य ऑपरेशन 15 हजार रुपये में होता था. अब इसके लिए 16,500 रुपये लगेंगे. स्पेशल मेजर ऑपरेशन का शुल्क 20,000 से 22,000 हजार रुपये कर दिया गया है. सामान्य प्रसव का शुल्क भी 7,060 रुपये के बजाए 8,470 रुपये लिया जाएगा. मरीजों को आपात स्थिति में दी जाने वाली ऑक्सीजन की राशि 200 से बढ़ाकर 220 रुपये रोजाना कर दी गई है. चिकित्सक से ओपीडी में परामर्श के लिए 300 के बजाए 330 रुपये देने होंगे. इसे भी पढ़ें- रांची-">https://lagatar.in/ranchi-doctors-across-the-state-mobilized-to-demand-action-on-health-secretary/16780/">रांची-

स्वास्थ्य सचिव पर कार्रवाई की मांग को लेकर गोलबंद हुए राज्य भर के डॉक्टर्स

जानिए हकदार व गैर हकदार में अंतर

हकदार वह हैं जो बीएसएल में कर्मचारी हैं, या थे. उनके परिजन जिनके नौकरी में थे. वे इस बढ़ोतरी हुई फीस से अलग हैं. नई शुल्क गैर हकदार को देंने होंगे.जिनका संबंध बीएसएल से नहीं रहा है.

इस मामले में कुछ भी बोलने से प्रबंधन का इनकार

बीजीएच अस्पताल प्रबंधक एवं चिकित्सक इस मामले में बोलने से साफ इंकार करते हैं. उनका कहना यह है कि सब ऊपर से होता हैं. हम बयान नहीं देंगे. आपकी जानकारी सही है लेकिन इसपर उपर बात कीजिए. इसे भी देखें-  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp