Bokaro : शहर के सेक्टर-12 थाना इलाके में बारी कोऑपरेटिव कॉलोनी अम्ब्रम सिटी के पास मेन रोड में लगी एटीएम (एचडीएफसी बैंक) को साबल से तोड़ने का प्रयास कर रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया आरोपी परवेज आलम बालीडीह थाना क्षेत्र के गौश नगर का रहने वाला है.
लोगों ने यह सूचना 100 डायल कर पुलिस को दी.
14 अक्टूबर को रात के लगभग 11 बजे वह एटीएम को साबल से तोड़ रहा था. उसी समय वहां से गुजर रहे रवि रोशन कुमार नामक व्यक्ति ने देखा कि एक युवक एटीएम को क्षतिग्रस्त कर रहा है. उसने युवक को पकड़ा और स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी. लोगों ने यह सूचना 100 डायल कर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सेक्टर 12 थाना की पुलिस वहां पहुंची और आरोपी को थाने ले गयी.
आरोपी ने कहा, वह 200 सौ रुपए निकाल रहा था
पुलिस के वहां पहुंचने से पहले लोगों ने उसकी धुनाई की. वह लोगों से माफी मांग रहा था और कह रहा था कि वह दो सौ रुपये निकालने आया था. लेकिन जब रुपये नहीं निकले, तो उसने साबल से मशीन को तोड़ने की कोशिश की. लेकिन लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया. थाना प्रभारी दुलड चौड़े ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा जायेगा. उसके गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है.
4 अगस्त को एनएच 23 से एटीएम की हुई थी चोरी
बोकारो-रामगढ़ मुख्य मार्ग एनएच 23 पर कसमार थाना क्षेत्र के कमलापुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम की चोरी 4 अगस्त, सोमवार की अहले सुबह हुई थी. इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है. उक्त एटीएम में बैंक की एजेंसी ने 14 लाख रुपये डाले थे. इससे पहले 18 जनवरी को चोरों ने पेटरवार में भी मशीन की चोरी हो चुकी है.
[wpse_comments_template]