: अमृत पार्क खोलने की तैयारी में जुटा निगम, अक्टूबर से होगा चालू
निगम की अनदेखी की वजह से लगा कचरे का अंबार
बता दें कि शहर के कई इलाकों में कूंड़े का अंबार लगा रहता है. जिसमें सबसे महत्वपूर्ण अमृत पार्क के मुख्य दरवाजे के पास खाली जगह में लोग अपना कचरा फेंक कर चले जाते है. कचरे का अंबार होने के कारण लोग पार्क में नहीं आते है. जिसे निगम का काफी नुकसान हो रहा है. बता दें कि अमृत पार्क निगम द्वारा संचालित किया जाता हैं, जिससे निगम को राजस्व की प्राप्ति होती हैं. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-sep-5-9-samvedak-blacklisted-jmm-warns-bjp-congress-vocal-land-bank-ruckus-namaz-hall-assembly-including-other-news-videos/">सुबहकी न्यूज डायरी|5 सितंबर|9 संवेदक काली सूची में|Jmm ने Bjp को चेताया|लैंड बैंक पर कांग्रेस मुखर|विधानसभा में नमाज कक्ष पर बवाल|समेत अन्य खबरें और वीडियो|
कचरे निस्तारण के लिए काला पत्थर को चिन्हित किया गया है
पार्क के बाद लगे कूड़े की ढ़ेर के लिए भी निगम खुद ही जिम्मेवार है. निगम की अनदेखी के कारण लोग यहां कचरा फेंकते है. जिसे काफी दुर्गध आती है. जिसे लोग उस इलाके में जाने से कतराते है. अमृत पार्क से सटे हुआ एक जहां निजी अस्पताल भी है.अस्पताल भी अपना कचरा पार्क के सामने लाकर डंप कर देता है. जिसे फैलने वाली बीमारियों के डर से भी लोग वहां नहीं जाते है. निगम के अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कचरे निस्तारण के लिए काला पत्थर को चिन्हित किया गया है. जहां सोमवार से कचरे उठाया जायेंगा. उन्होंने कहा कि जो कचरा अमृत पार्क के समीप फेंके गए हैं उन्हें जमींदोज करने की प्रक्रिया शुरू की गई हैं. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/ranchi-ddc-inspected-the-construction-work-in-sadar-hospital/">रांचीDDC ने सदर अस्पताल में चल रहे निर्माण का लिया जायजा, एजेंसी को जल्द काम पूरा करने का निर्देश
Leave a Comment