Bokaro: मॉनसून के आने की खबर से ग्रामीण इलाकों में किसान प्रसन्न होते हैं, लेकिन कई जगहों पर निगम क्षेत्र के लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. दरअसल उनकी चिंता पानी से नहीं, बल्कि शहर में जाम होनेवाली नालियों से होती है. जो बारिश के बाद मुसीबत को बढ़ा देती है. चास नगर निगम के लोगों की भी यही चिंता है. बता दें कि पिछली बार की बारिश में कई घरों में पानी घुस गया था. तब लोग काफी परेशान हुए थे. यही चिंता अब उनको सता रही है. इसे भी पढ़ें- AIMIM">https://lagatar.in/aimim-chief-owaisi-lashed-out-at-bjp-rss-said-india-belongs-to-adivasis-and-dravidians-neither-mine-nor-modi-nor-shah/">AIMIM
चीफ ओवैसी भाजपा-आरएसएस पर बरसे, कहा, भारत आदिवासियों और द्रविड़ों का है, न मेरा है, न तो मोदी का है और न ही शाह का शिवशक्ति कॉलोनी के लोगों ने बताया कि पिछले साल न केवल घरों में पानी घुसा था, बल्कि लाखों के सामान डूब कर बर्बाद हो गए थे. इस बार भी कमोबेश स्थिति यही होने की आशंका है. अभी चास नगर निगम में नालों में गंदगी भरी है. यदि अगले माह के पहले सप्ताह तक सफाई नहीं की गई तो भारी बारिश के बाद परेशानी बढ़ सकती है. कई घरों में पानी भर सकता है. जबकि निगम अभी तक नालियों की सफाई नहीं करवा पाया है. इस पर निगम के सिटी मैनेजर ने कहा कि सफाई करने का निर्देश दिया गया है. सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-praises-santhali-professor-shripati-tudu-in-mann-ki-baat-mentions-char-dham-yatra-yoga-day-startup/">पीएम
मोदी ने मन की बात में संथाली प्रोफेसर श्रीपति टुडू की तारीफ की,चार धाम यात्रा, योग दिवस, स्टार्टअप का जिक्र किया [wpse_comments_template]
बोकारो: चास नगर निगम क्षेत्र में नाली की सफाई नहीं होने से लोग परेशान

Leave a Comment