Search

बोकारो : रामचरित मानस के प्रसंगों से जुड़े पुतुल नाच देख भावविभोर हुए लोग

Kasmar (Bokaro) : कसमार प्रखंड के खैराचातर में लगभग चार दशक के बाद पुतुल नाच कार्यक्रम का आयोजन हुआ. समाजसेवी सुरेश जयसवाल की पुण्यतिथि पर सामाजिक सांस्कृतिक जागरूकता के लिए आयोजित प्रहरी मेला के रजत जयंती समारोह के तीसरे दिन इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पश्चिम बंगाल के नादिया जिले की प्रसिद्ध न्यू विश्व भारती पुतुल नाच मंडली के कलाकारों ने रामचरितमानस के सीता स्वयंवर से लेकर वनवास के प्रसंगों को पुतुल नाच के माध्यम से प्रस्तुत किया. इसकी शानदार प्रस्तुति से दर्शक भावविभोर हो उठे. टीम के कलाकार हरिदास राय, पंचानन राय, सुकुमार मिस्त्री, निखिल विश्वास और निखिल मंडल ने पुतुल नाच प्रस्तुत किया. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जैनामोड़ के समाजसेवी दिनेश कुमार सिंह ने किया. मौके पर तपन कुमार झा, विनोद कुमार महतो, मउ भट्टाचार्य, मेला कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम महतो, व्यवस्थापक रामसेवक जायसवाल, संयोजक पंकज कुमार जायसवाल, अशोक कुमार सिंह, राजेश कुमार राय, सुनील कुमार कपरदार समेत अन्य लोग मौजूद थे. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-shower-of-fagua-songs-in-holi-meet-of-mithila-cultural-council/">बोकारो

: मिथिला सांस्कृतिक परिषद के होली मिलन में फगुआ गीतों की बौछार
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp