: सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का 150 लाभुकों को मिला लाभ
विस्थापितों के साथ अन्याय- विधायक
विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि बोकारो प्रबंधक विस्थापितों के साथ-सथ अन्याय कर रहा है. सेल बोकारो द्वारा निकाले गये रिक्तियों में विस्थापितों को उम्र सीमा में छुट देते हुए सभी को नियोजन में समायोजित करने के बारे में सोचना चाहिए, ना कि हठधर्मिता निभाते हुए आंदोलन के लिए विस्थापितों को उकसाने का काम करें. उन्होंने कहा कि बोकारो जो शांत है अगर विस्थापितों के अधिकार का हनन होगा तो उनका अधिकार नहीं दिया जायेगा. आने वाले दिनों में बोकारो अशांत हो सकता है, जिसकी जवाबदेही बोकारो प्रबंधक के साथ-साथ जिला प्रशासन की होगी. गोमिया विधायक के साथ आजसू के बोकारो जिला अध्यक्ष सचिन महतो, अशोक महतो के साथ अरविंद कुमार, सुनिल कुमार,बिरेन्द्र कपरदार, प्रफ्फुल साव, प्रमोद महतो, कैशर इमाम, बिरेन्द्र, सचिन सोरेन, अनिल मांझी, किशोर कुमार, सुंदर लाल महतो, मुबारक अंसारी,जगदिश महतो, असलम,मयुर सौरव,मो. वाहिद अंसारी, जगदीश, अंकित साव, सुरेंद्र कुमार, राजकुमार, ताहिर, बसंत, सोनु कुमार मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें–धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-sevika-selection-process-canceled-for-masjid-tola-anganwadi-center/">धनबाद: मस्जिद टोला आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए सेविका चयन की प्रक्रिया रद्द [wpse_comments_template]

Leave a Comment