Bokaro : बोकारो जिले में चौकीदार संवर्ग में सीधी नियुक्ति के लिए शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा शनिवार को ली जाएगी. परीक्षा सुबह 5 बजे से सेक्टर 12 स्थित जैप मैदान में होगी. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. डीडीसी गिरजाशंकर प्रसाद, एसी मो. मुमताज अंसारी, सामान्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी शालिनी खलखो व अन्य अधिकारियों ने शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लिया. एसी व डीडीसी ने मौके पर उपस्थित सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार को जरूरी दिशा–निर्देश दिए.उन्होंने परीक्षा के सफल संचालन को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को उनका दायित्व समझाया. उन्हें शनिवार की सुबह 4 बजे मैदान में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने परीक्षा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों व विभाग से प्राप्त मार्गदर्शिका के संबंध में विस्तार से बताया.
अपर समाहर्ता (एससी) मो. मुमताज अंसारी ने कहा कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड जिस पर हाल का पासपोर्ट साइज फोटो चिपका हुआ हो व आईडी प्रूफ के तौर पर आधार या पैन या वोटर आईडी कार्ड साथ लाना होगा. इन दस्तावेज के अभाव में अभ्यर्थी का प्रवेश अमान्य होगा.
यह भी पढ़ें : बोकारो : 24 घंटे में कर्मियों का डाटा उपलब्ध कराएं- डीडीसी
[wpse_comments_template]