Bokaro : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 नवंबर को बोकारो जिला के चंदनकियारी पहुंचेंगे. वह यहां विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह है. अमर कुमार बाउरी ने ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार कोई प्रधानमंत्री चंदनकियारी की धरती पर कदम रखेगा. यह बातें क्षेत्र के प्रत्याशी सह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने जनता के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. गरीबों को पीएम आवास, आयुष्मान, उज्ज्वला, किसान समृद्धि सहित कई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया है. उन्होंने भारत को विश्व के पटल पर एक उन्नत और नए भारत के रूप में स्थापित किया है. देश की अर्थव्यवस्था को पूरे विश्व में तीसरे पायदान पर ला खड़ा किया है. कश्मीर से धारा 370 और 35 A को हटाकर उसे देश का अभिन्न अंग बनाने का काम किया है.
एक सवाल के जवाब में बाउरी ने कहा कि झारखंड सरकार की बंटी और बबली की जोड़ी अब मंच से अस्सलाम वालेकुम का नारा लगाकर झारखंड की जनता को चिढ़ाने का काम कर रही है. उन्होंने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार की कथित नाकामियां भी गिनाईं. प्रेसवार्ता में पार्टी नेता अंबिका खवास, विधानसभा प्रभारी सीएस सिंह, पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य योगेंद्र यादव सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : सिमडेगा : हिमंता ने कहा, हेमंत सरकार ने न आदिवासी समाज के लिए काम किया, न ही आम जनता के लिए
Leave a Reply