Search

बोकारो : पुलिस व सीडब्ल्यूसी की टीम ने रुकवाई नाबालिग की शादी

दो बच्चों के पिता से तय हुई थी शादी,  मंगलवार को ही आने वाली थी बारात Kasmar (Bokaro) :  बोकारो जिले के कसमार प्रखंड हिसिम गांव में मंगलवार को 16 वर्षीय किशोरी की शादी होने वाली थी. इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन व बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) की टीम ने गांव पहुंचकर शादी रोकवा दी. किशोरी की दो बच्चों के बच्चों के पिता के साथ होनेवाली थी. जब इसकी सूचना बाल कल्याण समिति बोकारो व कसमार थाने को मिली तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए गांव पहुंचकर तत्काल शादी रोकते हुए किशोरी को बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया गया. इस दौरान लड़की के घरवालों ने काफी हंगामा भी किया. मिली जानकारी के अनुसारी, किशोरी की शादी गोला थाना क्षेत्र के हेसापोड़ा गांव के खैराजारा में उमेश कुमार महतो के साथ तय हुई थी. गांव वालों ने बताया कि इसके पीछे घर की माली स्थिति ठीक नहीं होना है. कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने नाबालिग लड़की के परिजनों को चेतावनी देते हुए समझाया कि जब तक बेटी की उम्र 18 वर्ष पूरी न हो जाए,  विवाह नहीं करना हैर्. पहले पढ़ाई, फिर विदाई. उन्होंने परिजनों को किशोरी की पढ़ाई में हर संभव आर्थिक सहयोग का आश्वासन भी दिया. सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष शंकर रवानी ने बताया कि किशोरी को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है. मौके पर स्थानीय मुखिया बबीता देवी, पंचायत समिति सदस्य जागेश्वर हेंब्रम, चाइल्ड लाइन के जीतेंद्र कुमार महतो, रजनीश कुमार, सहयोगिनी की मंजू देवी, बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर सुमन गुप्ता, सेविका सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे. यह भी पढ़ें : JSSC">https://lagatar.in/state-government-should-immediately-hand-over-the-investigation-of-jssc-cgl-exam-to-cbi-babulal-marandi/">JSSC

CGL परीक्षा की जांच अविलंब CBI को सौंपे राज्य सरकारः बाबूलाल
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp