Search

बोकारो पुलिस ने पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार, अपहरण का आरोप

Bokaro: बोकारो की बालीडीह पुलिस ने अपहरण मामले में फरार चल रहे पांच अपराधियों को रविवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया है. इस मामले पर बालीडीह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि 14 जून को बसंत महतो अपने भाई के साथ बालीडीह के कुर्मिडीह में राजकुमार के यहां बकाया राशि मांगने गये थे. वहां 7-8 लड़कों ने हथियार के बल पर बसंत महतो का अपहरण कर लिया. देखें वीडियो-      https://www.youtube.com/watch?v=EUcTY66MlHQ

इसे भी पढ़ें-   ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjees-letter-to-the-acting-chief-justice-of-calcutta-high-court-the-judge-has-been-a-bjp-pleading-to-send-the-case-to-another-bench/91732/">ममता

बनर्जी का कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को पत्र, जज भाजपाई रहे हैं, केस दूसरी पीठ में भेजने की गुहार

एक लाख रुपये फिरौती मांगे थे

कहा कि अपहरण के बाद अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से एक लाख रुपये की फिरौती की मांग की. परिजनों ने घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई. इसे लेकर पुलिस ने एक टीम गठित की और जल्द ही दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद बादामबसा जंगल से अपहृत को बरामद कर लिया. साथ ही पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे सुरेंद्र यादव, संयोग सिंह, अमीरा पण्डित, राहुल कुमार और अनूप मिश्रा को भी गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें-   शिवसेना">https://lagatar.in/shiv-sena-mla-pratap-sarnaiks-letter-to-cm-uddhav-thackeray-if-you-meet-pm-modi-you-will-be-in-profit/92395/">शिवसेना

विधायक प्रताप सरनाईक का सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र, पीएम मोदी से मिल जायेंगे तो फायदे में रहेंगे

बिटू सिंह गिरोह के हैं अपराधी

पुलिस ने कहा कि इन अपराधियों पर बोकारो जिले के कई थानों में कई मामले दर्ज हैं. कहा कि सूचना मिल रही थी कि ये लोग ठेकेदारों और व्यवसायियों से रंगदारी मांगने में जुटे हुए हैं. कुछ दिन पहले लोको शेड में काम करा रहे एक ठेकेदार के कर्मी को भी चाकू मारकर घायल कर दिया था. इसमें गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. सभी अपराधी बिटू सिंह गिरोह के हैं. इन सभी की गिरफ्तारी चास के बंशीडीह से हुई है. इसे भी पढ़ें-   रांची">https://lagatar.in/minor-caught-roaming-at-ranchi-station-rpf-handed-over-to-family/92305/">रांची

स्टेशन पर घूमते पकड़े गये नाबालिग, RPF ने परिवार को सौंपा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp