Bokaro: बालीडीह थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की घटना हुई. घटना सोमवार को हुई. घटना के समय नाबालिग घर में अकेली थी. आरोपी ने घर में ही घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने पीड़िता के परिजनों को केस नहीं करने की बात कहते हुए अंजाम भुगतने की धमकी तक दी. इससे परिजन डर गए. बाद में परिजनों ने हिम्मत जुटायी. उन्होंने बालीडीह थाने में मामला दर्ज कराया. थाना प्रभारी नूतन मोदी ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल जांच कराया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/modis-former-economic-advisor-bhalla-claims-like-a-beautiful-dream-of-mungeri-lal/">मोदी
के पूर्व आर्थिक सलाहकार भल्ला के दावे मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसा [wpse_comments_template]
बोकारो: दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

Leave a Comment