Bokaro: चास पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनके नाम सोहेब, शकील और अदनाम हैं. इनमे दो चास थाना क्षेत्र के हैं. एक बालीडीह का है. थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों ने नन्दुआथान में लोकनाथ सिंह के यहां लूटपाट की कोशिश की थी. तीनों अपराधी पानी की मांग करते हुए घर के अंदर घुसे और लूटपाट करने लगे. गृहस्वामी के हल्ला मचाने पर सभी बाइक से भाग गए. गृहस्वामी ने पुलिस को बताया कि उनका पिस्तौल नकली लग रहा था. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/modi-is-lucky-surjewala-shared-old-statement-of-modi-earned-a-profit-of-26-lakh-crores-from-tax-loot-on-diesel-petrol-in-8-years/">मोदी
नसीब वाला है… पीएम का पुराना बयान शेयर किया सुरजेवाला ने, 8 साल में डीजल/पेट्रोल पर Tax Loot से 26 लाख करोड़ का मुनाफा कमाया पुलिस इसी जानकारी पर गिरोह को दबोचने में लगी थी. इसी बीच चास थाना क्षेत्र की चीरा चास स्थित सहेली ऑयल मिल के पास तीनों चक्कर लगा रहे थे. इस पर मिल मालिक को शक हुआ. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को पकड़ लिया. पुलिस ने इनके पास से एक धारदार हथियार, दो नक़ली पिस्तौल, कुछ नशे की गोलियां और गांजे से भरा सिगरेट बरामद किया. थाना प्रभारी ने बताया कि इनका आपराधिक इतिहास रहा है. ये कई बार जेल भी जा चुके हैं. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/on-march-28-and-29-the-trade-unions-spoke-against-the-labor-policies-of-the-modi-government-calling-for-a-nationwide-movement/">मोदी
सरकार की श्रम नीतियों के खिलाफ 28 व 29 मार्च को मजदूर संगठनों का हल्ला बोल, देशव्यापी आंदोलन का आह्वान [wpse_comments_template]
बोकारो: पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

Leave a Comment