Bokaro : होली एवं शब-ए-बरात बरात के अवसर पर शहर में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस ने 17 मार्च को फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पुलिस शहर के बारी कॉपरेटिव, दून्दीबाग, सेक्टर-3, एलएच, नया मोड़ समेत विभिन्न मुहल्लों तथा सेक्टरों में गई. फ्लैग मार्च का नेतृत्व सिटी थाना प्रभारी संतोष कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि दोनों त्योहारों के मद्देनजर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. सभी चौक-चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. संदिग्ध लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है. उन्होंने लोगों से दोनों त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है.
यह भी पढ़ें : बोकारो : जेसीबी पर सवार होकर होली मिलन समारोह में पहुंचे विधायक राज सिन्हा
[wpse_comments_template]