Bokaro : बोकारो जिला पुलिस ने बेरमो, नावाडीह, चंद्रपुरा व आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बेरमो एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने इन्हें दबोचा है. उनकी निशानदेही पर पुलिस नावाडीह थाना क्षेत्र के कोदवाडीह गांव निवासी मनोज वर्णवाल के घर से 24 मार्च को चोरी गई सवारी गाड़ी को बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के दीपक कुमार व निरंजन यादव, मेडिकल थाना क्षेत्र के रॉकी राइडर व झारखंड के चतरा जिले के वशिष्ठ नगर का राहुल कुमार शामिल है. सभी को तेनुघाट जेल भेज दिया गया.
एसडीपीओ वीएन सिंह ने कहा कि गिरफ्तार दीपक ने बताया कि उस पर 60 हजार रुपये का कर्ज था. इसे चुकाने के लिए निरंजन, रॉकी व एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर उसने 24 मार्च को गया स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचा. इसके बाद बालीडीह टोल प्लाजा के पास एक बाइक चोरी की और फुसरो के रास्ते नावाडीह पहुंचे. यहां सड़क किनारे खड़ी सवारी गाड़ी की चोरी की और डुमरी, बगोदर,अटका, चौपारण होते हुए गया पहुंचे. अगले दिन राहुल को डेढ़ लाख रुपया में सवारी गाड़ी बेच दी. एसडीपीओ ने बताया कि दीपक का आपराधिक इतिहास रहा है. वह कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है.