Search

ट्रैफिक DSP के नेतृत्व में आंशिक लॉकडाउन का अनुपालन कराने सड़क पर उतरी बोकारो पुलिस

Bokaro: कोरोना महामारी की गंभीरता को देखते हुए झारखंड सरकार ने 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक आंशिक लॉकडाउन लगाया है. जिसे सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का नाम दिया है. इसके अनुपालन को लेकर बोकारो जिला प्रशासन मुस्तैद भी है. इसी के तहत बोकारो के नया मोड़ पर ट्रैफिक डीएसपी पूनम मींज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें बेवजह घर से बाहर निकल रहे लोगों से सख्ती की गई.

देखिए वीडियो-

आंशिक लॉकडाउन के प्रोटोकॉल को फॉलो कराने के लिए जिला पुलिस लोगों को आगाह करने के साथ कार्रवाई भी कर रही है. प्रशासन ने कहा कि जो लोग स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के आदेश का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उनका चालान भी काटा जाएगा और केस दर्ज कर प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई भी की जाएगी.

Follow us on WhatsApp