मेजेर मिनरल्स से जुड़ा है तार
Bokaro: मेजेर मिनरल्स के जरिये यूरेनियम तस्करी का तार बोकारो से जुड़ चुका है. सेंट्रल आईबी की रिपोर्ट पर बोकारो पुलिस की टीम विस्फोटक के इंटरनेशनल कनेक्शन को खंगालने में जुटी हुई है. इस मामले में पुलिस बालीडीह, जैनामोड़, सेक्टर नौ और चास से 7 लोगो को हिरासत में लेकर इस हाईप्रोफाइल विस्फोटक मामले की जांच में लगी है.
इसे भी पढ़ें- रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो सहित 9 जिलों में पहले की तरह पाबंदी, 15 जिलों में सरकार ने दी कई छूट
अमोनियम नाइट्रेट बरामद
मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए गए लोगो से पूछताछ की जा रही है. उनकी निशानदेही पर यूरेनियम और अमोनियम नाइट्रेट बरामद किए गए हैं. एसपी चंदन कुमार झा ने कहा कि सेंट्रल इनपुट के जरिये मेजेर मिनरल्स से स्मगलिंग की सूचना मिली थी. इस अति संवेदनशील सूचना और भेजे गए सेटेलाइट लोकेशन के आधार पर छापेमारी की जा रही है. मामले में सत्यापन के बाद प्राथमिकी दर्ज कर अन्य जांच एजेंसियों के साथ संयुक्त अनुसंधान किया जाएगा. सूत्रों के हवाले से खबर है कि दिल्ली में यूरेनियम और अमोनियम नाइट्रेट की बरामदगी के बाद जांच में बोकारो लोकेशन में आया.
इसे भी पढ़ें- मोदी के मिश्रा बचायेंगे मानवाधिकार
सेक्टर नौ से हुई गिरफ्तारी
बताया जाता है कि दिल्ली से मिले सेटेलाइट लोकेशन के आधार पर सबसे पहले मंगलवार रात राजेन्द्र नगर में आम के पेड़ पर छिपे हरेराम शर्मा और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया गया. पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर सेक्टर नौ से दीपक महतो और पंकज कुमार समेत कुल सात लोगो को हिरासत में लिया गया. जानकारों की मानें तो जमशेदपुर के जादूगोड़ा से तस्करी का जुड़ाव हो सकता है. बता दें कि एनआईए भी इस मामले में जांच कर रही है. मामले में चास जेल में भी जांच संभव है.
इसे भी पढ़ें- रांची आर्चडायसिस ने जरूरमंदों के बीच किया सूखा राशन का वितरण