Bokaro : चास मुफस्सिल थाना की पुलिस ने बिजली टावर का लोहा बरामद किया है. चोर बिजली टावर का लोहा काटकर बोलेरो से ले जा रहे थे. उसी दौरान घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. बोलेरो में लदा हुआ लोहा को पुलिस ने जप्त कर थाने ले आयी. हालांकि चोर वहां से फरार हो गये. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राहर गोंडा में देर रात चोर बिजली का खंभा काटकर उसे बोलेरो में लादकर ले जा रहे हैं. इसी के आधार पर पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को देखकर 5-6 चोर बोलेरो छोड़कर फरार हो गये (पढ़े, पोषण सखियों की याचिका पर हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब)
पुलिस चोरों को खोजने का कर रही प्रयास
थाना प्रभारी अजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि पुलिस चोरों को खोजने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने बोलेरो के मालिक सहित लोहे की चोरी करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गयी है.
इसे भी पढ़े : BREAKING : ECI ने CM हेमंत को दिया अंतिम मौका, कहा – 28 को उपस्थित होकर दें जवाब, दो बार टाली जा चुकी है सुनवाई