Kasmar (Bokaro) : कसमार के मधुकरपुर में रविवार की रात अपराधियों ने घर में सोए युवक पिंटू नायक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने मधुकरपुर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. पिंटू के पिता सकूल नायक को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने कसमार थाना प्रभारी को हत्याकांड का जल्द उद्भेदन कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि कसमार जैसे शांतिप्रिय जगह पर इस तरह की यह पहली घटना है. इससे लोगों में आक्रोश है. उन्होंने मीडिया को बताया कि सरकार खुद चलकर पीड़ित का हालचाल पूछने व आंसू पोंछने उनके दरवाजे पर आई है. घटना में पुलिस से कार्रवाई का लगातार अपडेट लिया जा रहा है.
ज्ञात हो कि इससे पहले सोमवार की रात डुमरी विधायक सह जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने भी मधुकरपुर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की थी. इधर, मंगलवार की दोपहर बोकारो पुलिस की एडवांस टेक्निकल टीम ने मधुकरपुर पहुंचकर मामले की जांच की. टीम में शामिल तीन अधिकारियों ने घटना स्थल से लेकर आसपास के चप्पे-चप्पे का गहन मुआयना किया. पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर चार घंटे तक पूछताछ की. कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो ने कहा कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : रांची के हिंदपीढ़ी से लापता हुई दो बहन कर्नाटक से हुई बरामद, अपहरण की बात निकली झूठी