झारखंड के तीस से अधिक अपराधकर्मी शामिल हैं
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दोनों अपराधी और वाहन बेरमो लाने की तैयारी में पुलिस जुट गयी है. सूत्रों ने बताया कि इस गिरोह में बिहार, उत्तरप्रदेश और झारखंड के तीस से अधिक अपराधकर्मी शामिल हैं. बोकारो पुलिस ने दो दिनों की छापेमारी के बाद चोरी के दो स्कॉर्पियो को बरामद किया है. चोरी मामले के शातिर अभी तक झारखंड पुलिस के हाथ नहीं लग पाये हैं. पुलिस उत्तर प्रदेश, भोजपुर और बक्सर के इलाके में छापेमारी कर रही है. झारखंड में पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर बेरमो, बोकारो थर्मल, पेटरवार और सेक्टर 12 की पुलिस बोकारो एसपी चंदन कुमार झा नेतृत्व में लगातार छापेमारी कर रही है. बक्सर के चरित्रवन निवासी शैलेश मिश्रा को हजारीबाग के चौपारण पुलिस ने गिरफ्तार किया था. शैलेश गिरोह का मुख्य सरगना है. गिरोह के गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर उजियार से एक और डुमरांव के साफाखाना रोड से चोरी की स्कॉर्पियो बरामद की गयी है. पुलिस ने बताया कि भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के खरौनी गांव में छापेमारी चल रही है. यहां भी सफलता मिलने की पूरी संभावना है. चोरी के मामले में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बोकारो से स्कॉर्पियो सहित अन्य महंगी गाडियों को उड़ाने के बाद गिरोह के लोग उसे उतरप्रदेश और बिहार में बेच दिया करते थे. चोरी के वाहन का उपयोग शराब तस्करी में करते थे. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/corruption-increased-in-modi-government-congress-is-seeing-future-in-kanhaiya-tariq-anwar/">मोदीसरकार में बढ़ा भ्रष्टाचार, कन्हैया में भविष्य देख रही कांग्रेस – तारिक अनवर
बेरमो अनुमंडल से दस स्कॉर्पियो चोरी हुई थी
पुलिस का कहना है कि गिरोह के लोग वाहन के मूल स्वरुप में परिवर्तन कर देते हैं. छह माह में बेरमो अनुमंडल से कुल दस स्कॉर्पियो चोरी हुई है. बिहार से बरामद दोनों स्कॉर्पियो बोकारो थर्मल से चुराई गयी थी. इसमें एक ऊपरघाट के पिपराडीह निवासी शंभू यादव और दूसरी बोकारो थर्मल निवासी युगल किशोर महतो की है. 4 जनवरी 2021 को शंभू यादव की और 7 सिंतबर 2020 को निशनहाट फेज- दो कॉलोनी से वाहन चोरी हो गयी थी. अंतरराज्यीय गिरोह में रामगढ, हजारीबाग, उतरप्रदेश, बक्सर और भोजपुर के अपराधकर्मी शामिल हैं. पुलिस को सभी का सुराग मिल गया है. पुलिस ने कहा कि कुछ दिनों में परिणाम सामने आ जाएंगे. बाकी बचे आठ स्कॉर्पियो को भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें- पश्चिमी">https://lagatar.in/west-singhbhum-jhamumo-district-committee-to-be-expanded-100-flags-to-be-displayed-at-intersections-in-each-block/">पश्चिमीसिंहभूम झामुमो जिला समिति का विस्तार, हर प्रखंड के चौक-चौराहों पर 100 झंडे लगेंगे [wpse_comments_template]

Leave a Comment