Search

बोकारो : बीएसएल उच्च विद्यालय सेक्टर 8/D में मतदानकर्मियों का आना शुरू

Bokaro : त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव, के चौथे व अंतिम चरण का मतदान सफलता पूर्वक सम्पन्न हो जाने के बाद बीएसएल उच्च विद्यालय, सेक्टर 8/D में मतदान कर्मियों का आना शुरू हो गया है. मतदान कर्मी अपने अपने काउंटर पर लाइन से खड़े होकर बक्सा जमा करने में अपनी वारी का इंतज़ार कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें-पूजा">https://lagatar.in/nishikants-tweet-war-in-the-worship-episode-will-reveal-the-secret-of-chaudharyjis-mobile-details-in-installments/">पूजा

प्रकरण में निशिकांत का ट्विट ‘वार’, चौधरीजी के मोबाइल डिटेल का राज किश्तों में खोलेंगे
भारी सुरक्षा के बीच बक्से को मतगणना स्थल पर बनाये गए बज्रगृह में कई अधिकारियों की उपस्थिति में रखा जा रहा है. बक्से को रखने के बाद उसे विधिपूर्वक सील किया जायेगा. जैसे अन्य चरणों के दौरान होता रहा है.    [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp