: कैप्टिव पावर प्लांट में लगी आग, आठ घंटे बाद भी नहीं पाया जा सका काबू, करोड़ों का नुकसान
लोगों को हो रही गंभीर बीमारियां
कोयला ढुलाई के कारण उस रास्ते के पेड़ों के पत्ते और पत्तियों का कलर भी बदल गया है. उड़ते धूल के कारण इलाके में रहनेवाले लोगो का जीना मुहाल हो गया है. धूल के कारण टीबी, श्वसन क्रिया प्रभावित होने वाले मरीजों के संख्या में वृद्धि हो रही हैं. लेकिन काम में लगी कंपनी को आस-पास रहने वाले लोगों की परेशानी से कोई लेना- देना नहीं है. इसे भी पढ़ें - गैंगस्टर">https://lagatar.in/jharkhand-news-gangster-prince-khan-challenged-the-ssp-shared-the-photo-playing-the-bridge-wrote-there-is-a-disaster-on-my-bread/">गैंगस्टरप्रिंस खान ने SSP को दी चुनौती, पुल खेलते फोटो किया शेयर, लिखा- मेरी रोटी पर आफत है…
कंपनी का डर भी लोगों में देखने को मिल रहा
कोयला ढुलाई करने वाली कंपनी का डर लोगों में देखने को भी मिल रहा है. प्रबंधन के खिलाफ बोलने वालों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. साथ ही कंपनी के खिलाफ खबर लिखने वालों की खैर नहीं होती है. लेकिन इलाके में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण से लोग काफी परेशानी है. रेलवे के अधिकारियों भी बोलने से इंकार कर दिया है. कार्य एजेंसी ने भी इस मामले पर बोलना तो दूर वीडियो बनाने से रोक दिया. इसे भी पढ़ें - रूस">https://lagatar.in/british-pm-boris-johnsons-visit-to-india-on-april-21-22-amidst-the-ongoing-war-between-russia-and-ukraine/">रूसऔर यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन 21-22 अप्रैल को भारत दौरे पर [wpse_comments_template]

Leave a Comment