Search

बोकारो : प्रगति सेवा आश्रम ने आदिवासी बच्चों को बांटी पठन सामग्री

Bokaro : प्रगति सेवा आश्रम ने बोकारो के चीरा चास के मांझी टोला में बुधवार को आदिवासी बच्चों के बीच ड्राइंग कॉपी व कलर का वितरण किया. संस्था की सचिव प्रगति शंकर ने कहा कि संस्था का उद्देश्य हमेशा से उपेक्षितों के चेहरे पर मुस्कान लाना रहा है. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए बच्चों को रंग-बिरंगी दुनिया से जोड़ने का प्रयास किया गया. संस्था हमेशा से जरूरतमंदों की सहायता में अग्रणी रही है. इस अवसर पर शंभु दास, करुणा देवी, अलका देवी, सुनीता सहित संस्था के अन्य सदस्य मौजूद थे. यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/sarna-delegation-invited-chief-minister-hemant-soren-for-annual-puja/">मुख्यमंत्री

हेमंत सोरेन को सरना प्रतिनिधि मंडल ने दिया वार्षिक पूजा का निमंत्रण
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp