Search

बोकारो : सांस्कृतिक जागरूकता का पर्याय है प्रहरी मेला- चंद्रप्रकाश चौधरी

कयूम रूमानी व बुल्टी सिंह के नागपुरी गीतों पर झूमे लोग Kasmar (Bokaro) : हमारे देश में सदियों से मेला की परंपरा चली आ रही है. इसका अपना एक अलग ही सामाजिक एवं सांस्कृतिक महत्व है. खैराचातर में स्वर्गीय सुरेश जायसवाल की स्मृति में पिछले 25 वर्षों से आयोजित हो रहे प्रहरी मेले ने सामाजिक और सांस्कृतिक जागरूकता की एक लंबी लकीर खींची है. इस मेला के बहाने लोगों को स्वर्गीय सुरेश जायसवाल को याद करने और सामाजिक जिम्मेदारियां को निभाने की प्रेरणा मिलती है. उक्त बातें गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने रविवार की रात प्रहरी मेला के छठे दिन आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में कहीं. विशिष्ट अतिथि मांडू विधायक निर्मल महतो ने कहा कि सात दिवसीय इस मेला का भव्य और ऐतिहासिक आयोजन इस बात को साबित करता है कि इस मेला के प्रति लोगों का गहरा लगाव है. गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने भी अपने विचार रखे. इससे पहले अतिथियों ने फीता काटकर व स्वर्गीय जयसवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इधर, आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में नागपुरी के लोकप्रिय गायक क्यूम रूमानी, बंगाल की बुल्टी सिंह व रामगढ़ की प्रियंका शर्मा ने साथी कलाकारों के साथ देर रात तक गीत-संगीत से दर्शकों को बांधे रखा. लोग रात भर झूमते-थिरकते रहे. संचालन पंकज कुमार जायसवाल ने किया. मौके पर आजसू प्रखंड अध्यक्ष महेन्द्रनाथ महतो, पूर्व मुखिया विष्णुचरण महतो, डॉ जीतलाल महतो, उमेश कुमार जायसवाल, सूरज जायसवाल, पंसस विनोद महतो रसलीन, रितेश सिन्हा, अधिवक्ता रितेश कुमार जायसवाल, मेला कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम महतो, व्यवस्थापक रामसेवक जायसवाल, संयोजक पंकज कुमार जायसवाल आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : EXCLUSIVE:">https://lagatar.in/exclusive-6-bighas-of-land-of-district-school-compound-has-been-sold-documents-are-in-the-name-of-kolkata-based-company/">EXCLUSIVE:

बिक चुकी है जिला स्कूल कम्पाउंड की 6 बीघा जमीन, कोलकाता की कंपनी के नाम है दस्तावेज
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp