Kasmar (Bokaro) : झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ के तत्वावधान में सोमवार को कसमार के मंजुरा स्थित प्रजापति टोला में स्वतंत्रता सेनानी डॉ रत्नप्पा भरमप्पा कुम्भार की पुण्यतिथि मनाई गई. पद्मश्री से सम्मानित डॉ रत्नप्पा भारतीय संविधान निर्माण सभा के सदस्य थे. समारोह में समाज के लोगों ने डॉ रत्नप्पा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने व उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. महासंघ की मंजुरा ग्राम कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर राष्ट्रहित में डॉ रत्नप्पा के अवदानों की चर्चा की. कहा कि डॉ रत्नप्पा कुम्भार का व्यक्तिव और कृतित्व अत्यंत प्रभावशाली रहा है. कुम्हार जाति के लिए यह गौरव की बात है कि डॉ रत्नप्पा उसके पूर्वज थे, जिन्होंने देश और समाज के लिए इतना काम किया है. वे न सिर्फ जनता की बेहतरी और आजादी के लिए कोल्हापुर रियासत से लड़े, बल्कि राष्ट्रीय मुक्ति आंदोलन में भी उनका बड़ा योगदान है. उन्होंने समाज सुधार और सामाजिक उत्थान के लिए दर्जनों संस्थाओं का गठन किया था. स्कूल, कॉलेज और बैंक के अलावा अनेक सहकारी समितियों की स्थापना की थी. वे अपनी राजनीतिक भूमिका में भी बहुत प्रखरता से समाज के लिए सक्रिय रहे. मौके पर श्रीधर प्रजापति, साहेब प्रजापति, चंदन प्रसाद, विनोद प्रजापति, संजय प्रजापति, बासुदेव प्रजापति, दिलीप प्रजापति, परमानंद, धीरज, गोपाल, प्रेम, मुकेश, निवास, सुलोचना देवी, यशोदा देवी, मुन्नी देवी, कल्याणी देवी, तुलिया देवी, नन्दनी, रिया, निधि, पूजा, कल्पना, हेमंती, रेखा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : गांडेय में 11हजार वोल्ट के बिजली पोल से लटक कर युवक ने दे दी जान