Bokaro : बोकारो के कैंप-टू स्थित टाउन हॉल में शनिवार को चंदनकियारी व बेरमो विधानसभा क्षेत्र सेक्टर पदाधिकारी व पीठासीन पदाधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजाया जाधव ने उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए. कहा कि उपलब्ध कराए गए हैंडबुक में दिए आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करें. कोई गलती नहीं होनी चाहिए. मतदान कक्ष में पुलिस जवान प्रवेश नहीं करेंगे, इसे पीठासीन पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे. जिले के सभी बूथों पर वेबकास्टिंग होगी. बूथ पर मतदाताओं की लाइन व टाइम मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दें. मॉक पोल समय पर पूरा करना है. उन्होंने ईवीएम-वीवीपैट कनेक्शन के बारे में भी समझाया. मौके पर डीडीसी गिरजाशेकर प्रसाद, चंदनकियारी के निर्वाची पदाधिकारी डीसीएलआर प्रभाष दत्ता, बेरमो के निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ मुकेश मछुआ, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी डीईओ जगरनाथ लोहरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : रांची : सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी सतर्कता से दायित्व निभाएं- डीसी
Leave a Reply