Search

बोकारो : पंचायत चुनाव में उतरी राजकुमारी किन्नर, मुखिया प्रत्याशी के रूप में कराया नामांकन

Bokaro : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है. सभी लोग अपनी किस्मत आजमाने में लगे हुए है. इसी दौरान जिले के रितूडीह पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में राजकुमारी किन्नर ने भी आज नामांकन दाखिल किया. किन्नरों की तरफ से राजकुमारी पहली प्रत्याशी हैं. इसे भी पढ़ें - अक्षय">https://lagatar.in/akshay-kumar-completes-30-years-in-the-industry-yash-raj-film-gave-a-special-gift-the-actor-became-emotional/">अक्षय

कुमार के इंडस्ट्री में 30 साल पूरे, यशराज फिल्म ने दिया खास गिफ्ट, भावुक हुए एक्टर

रितूडीह पंचायत में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है

राजकुमारी किन्नर ने बताया कि रितूडीह पंचायत में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. पंचायत में ना तो सड़कें बनी और ना ही नालियां बनी.जनता ने यदि हमें मौका दिया तो चहुंओर विकास होगा.उन्होंने कहा कि पुरूष-औरतों को खड़ा कर जीतने के बाद खुद कार्यभार संभाल लेते हैं. पंचायत भवन में प्रतिनिधियों से जनता की मुलाकात नहीं होती हैं. इसे भी पढ़ें - लोहरदगा:">https://lagatar.in/lohardaga-half-burnt-body-young-man-woman-recovered-fear-murder-in-love-affair/">लोहरदगा:

युवक-युवती का अधजला शव बरामद, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

मौका दे तब दिखा देंगे कि विकास कैसे होता हैं.

उन्होंने कहा कि मुखिया वैसा हो,जिनके रहते प्रशासन पंचायत में घुसने की हिम्मत नहीं करे. उन्होंने कहा कि आज गरीब उसी जगह पर है जहां वे बिठाएये गये थे.गरीबों का उत्थान आज तक नहीं हुआ.एकबार जनता मौका दे तब दिखा देंगे कि विकास कैसे होता हैं. उन्होंने कहा कि हम लोगो से पैसे नहीं लेते हैं. बल्कि अपनी कमाई की राशि उन गरीबों को देते हैं जो असमर्थ हैं. इसे भी पढ़ें - LIC">https://lagatar.in/lic-ipo-more-than-4-crore-shares-subscribed-in-2-hours-reserve-quota-of-policy-holders-filled/">LIC

IPO : 2 घंटे में 4 करोड़ से ज्यादा शेयर्स सब्सक्राइब, पॉलिसी होल्डर्स का रिजर्व कोटा भरा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp