Bokaro : झारखंड के उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने सोमवार को बोकारो के सेक्टर वन में बियाडा (अब जियाडा) औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों व संगठनों के साथ बैठक की. उद्यमियों ने मंत्री को अपनी समस्याएं बताईं और उनके समाधान के लिए सुझाव भी दिए. संजय प्रसाद यादव ने कहा कि सुझावों पर उनका विभाग सकारात्मक पहल करेगा. बैठक में जियाडा के सचिव राजेश कुमार सिंह, बोकारो डीसी विजया जाधव, क्षेत्रीय उप निदेशक मनोज कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे. संगठनों के प्रतिनिधियों ने मंत्री को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा. मंत्री ने उद्यमियों की बातों को गंभीरता से सुना. कहा कि उद्यमियों ने जो भी समस्याएं रखी हैं उनका निदान किया जाएगा. इसके लिए यदि कानून में संशोधन की आवश्यकता होगी, तो मुख्यमंत्री के समक्ष मामले को रखते हुए इस दिशा में भी पहल की जाएगी. सरकार राज्य के विकास के लिए सतत प्रयासरत है. सूबे में रोजगार में बढ़ोतरी, राजस्व में वृद्धि व पलायन रोकने के लिए बड़े–बड़े उद्योग लगाने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है. उन्होंने प्रत्येक तीन माह पर जियाडा की बैठक बोकारो में आयोजित करने की बात कही. बोकारो डीसी सह जियाडा की क्षेत्रीय निदेशक विजया जाधव ने जिला स्तर समस्याओं के समाधान की दिशा में पहल करने का आश्वासन दिया. कहा कि सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत समस्याओं को दूर करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे. वहीं, बीएसएल से मिलने वाले वर्क ऑर्डर में स्थानीय कंपनियों को प्राथमिकता देने के लिए कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी. बैइक में लघु उद्योग भारती, बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, संकल्प उद्यम शक्ति, एमएसएमई एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन, एससी-एसटी उद्यमी विकास संघ, झारखंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. यह भी पढ़ें : सिंगल">https://lagatar.in/by-making-the-single-window-system-more-effective-we-can-attract-new-industries-in-jharkhand/">सिंगल
विंडो सिस्टम को ज्यादा कारगर बनाकर झारखंड में नये उद्योगों को आकर्षित कर सकते हैंः मुख्य सचिव हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
बोकारो : जियाडा के उद्यमियों की समस्याओं का होगा समाधान- मंत्री संजय यादव

Leave a Comment