हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर उकरीद मजारशरीफ में जलसा का आयोजन
Bokaro : बोकारो शहर व आसपास के क्षेत्रों में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर 28 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर शहर में जुलूस-ए-मोहम्मदी शान से निकला गया, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शरीक हुए. उकरीद मजारशरीफ में जलसा का आयोजन हुआ, जिसमें शहर के आसपास के गांवों में रहने वाले मुस्लिम समाज के लोगों का जुटान हुआ. लोगों ने नबी के बताए रास्ते पर चलते हुए इंसानियत को बनाये रखने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में कई मदरसों के बच्चों ने नबी की शान में नात पढ़ा. सुबह में सिवनडीह के पास मदरसों के बच्चों का जुटान हुआ. जहां से एनएच पर विशाल जुलूस निकाला गया, जो उकरीद तक गया. जुलूस में शामिल लोग नबी की शान में नारेबाजी करते चल रहे थे. बच्चों व महिलाओं की तादात अच्छी थी. जुलूस नयामोड बिरसा चौक पहुंचा. यहां सेक्टर-9 सहित उत्तरी क्षेत्र के गांवों के जुलूस का मिलान हुआ. यहां से जुलूस मजारशरीफ पहुंचा, जहां लोगों ने सलामती की दुआ की पुलिस-प्रशासन भी चौकस दिखा. जिन क्षेत्रों से जुलूस गुजरा, वहां के थाना प्रभारी पूलिस बल के साथ मुस्तैद रहे. सिटी डीएसपी कुलदीप कुमांर, यातायात डीएसपी पूनम मिंज उकरीद मजार में स्वयं मौजूद थे.अंजुमन इस्लाहुल ने किया जुलूस का स्वागत
अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन उकरीद की ओर से उकरीद मजरशरीफ में जुलूस का स्वागत किया गया. जुलूस में शामिल लोगों के लिए शरबरत व ठंडा पानी का इंतजाम भी था. मौके पर मुखिया मो. अजहरुद्दीन अंसारी, कमेटी के सदर हाज़ी सम्स तबरेज अंसारी, मो. अब्बास, जनबाबू अंसारी, कलीम अंसारी, अबूल कलाम, हसन इमाम, हैसाबातू मुखिया बारीक अंसारी, रौनक अफरोज आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-116th-birth-anniversary-of-shaheed-bhagat-singh-celebrated-in-gawan-bazaar/">गिरिडीह: गावां बाजार में मनाई गई शहीद भगत सिंह की 116वीं जयंती [wpse_comments_template]

Leave a Comment